Home देश समंदर में फिर देवदूत बनी भारतीय नौसेना, सोमालियाई लुटेरों की कोशिश की...

समंदर में फिर देवदूत बनी भारतीय नौसेना, सोमालियाई लुटेरों की कोशिश की नाकाम, पाकिस्तान भी मानेगा एहसान

0

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक और साहसी ऑपरेशन को अंजाम देते हुए सोमालिया लुटेरों के फिर से छक्के छुड़ा दिए. इंडियन नेवी के युद्धपोत INS सुमित्रा ने ईरान के झंडे वाले मछली पकड़ने वाले जहाज अल नईमी पर सवार चालक दल के 19 सदस्यों को हथियारबंद सोमालियाई समुद्री डाकुओं से बचाया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीब 11 सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने पाकिस्तानी दल के साथ मछली पकड़ने निकली नौका को अगवा करने का प्रयास किया था. हालांकि भारतीय नौसेना ने तुरंत एक्शन लेते हुए लुटेरों की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.

हेलिकॉप्टरों से घेर लिया अपहृत जहाज
भारतीय रक्षा अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर मौजूद एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों ने अपहरण करने वाले समुद्री डाकुओं को चेतावनी देने के लिए अपहृत जहाज को घेर लिया था. आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाली नौका पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचाया और समुद्री लुटेरों को निहत्था कर उन्हें सोमालिया की ओर जाने के लिए कहा.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा कि सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री दस्यु रोधी एक और सफल अभियान में ‘आईएनएस सुमित्रा’ ने मछली पकड़ने वाली नौका अल नईमी और उसके चालक दल के 19 सदस्यों को 11 सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया.