Home देश सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर CRPF कैंप पर बड़ा हमला, नक्सलियों ने बनाया निशाना

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर CRPF कैंप पर बड़ा हमला, नक्सलियों ने बनाया निशाना

0

छत्तीसगढ़ में बीजापुर-सुकमा सीमा के पास मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए और 14 अन्य घायल हो गए. घायल जवानों को इलाज के लिए सुकमा से लगभग 400 किमी दूर रायपुर ले जाया गया है.

यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सुरक्षा बल एक सिक्योरिटी कैम्प बनाने का काम कर रहे थे. नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने और क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार सुबह सुकमा जिले और बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम टेकलगुडेम में नेवीव सुरक्षा शिविर तैयार की गई.

कैम्प बन जाने के बाद नक्सलियों ने जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गश्त कर रहे कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल पर गोलीबारी शुरू कर दी. यह हमला कैम्प के चालू होने के 24 घंटे के भीतर हुआ. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और नक्सलियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे वे भाग गए और जंगल में छिप गए.

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए और 14 अन्य घायल हो गए. घायल जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है.