Home देश 1 करोड़ परिवारों को हर महीने दी जाएगी 300 यूनिट फ्री बिजली:...

1 करोड़ परिवारों को हर महीने दी जाएगी 300 यूनिट फ्री बिजली: वित्त मंत्री

0

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट 2024 पेश कर रही हैं. बजट पेश करते हुए उन्होंने सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने बताया कि रूफटॉप सोलराइजेशन की मदद से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 फीसदी घर महिलाओं के नाम पर दिए गए. वित्त मंत्री ने कहा कि 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बना दिया गया है. इसके बाद 3 करोड़ महिलाओं को लक्ष्य लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

आगे के लिए लक्ष्य
वित्त मंत्री ने कहा है कि 9-14 साल की लड़कियों का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी अधिक खर्च किया जाएगा. मिडिल क्लास के लिए नई आवास योजना लाई जाएगी. नैचुरल गैस के आयात को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. नैनो यूरिया का दायरा बढ़ाया जाएगा. पांच नए एक्वा पार्क स्थापित किये जाएंगे. 50 साल मुफ्त ब्याज के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट एलोकेट किया जाएगा. 3 प्रमुख आर्थिक रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. सीमेंट के लिए नया कॉरिडोर बनाया जाएगा.

ब्याज मुक्त लोन
वित्त मंत्री ने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. आंगनबाड़ी केंद्रों का अपडेशन किया जाएगा. लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सिनेशन की व्यवस्था की जाएगी.