पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserves) में इजाफा देखने को मिला है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक 26 जनवरी 2024 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 591 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है और ये बढ़कर 616.733 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने शुक्रवार 2 फरवरी, 2024 को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. आरबीआई के इस डेटा के मुताबिक 26 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 591 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है और ये बढ़कर 616.733 बिलियन डॉलर रहा है. इससे पहले हफ्ते 19 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.79 बिलियन डॉलर घटकर 616.14 बिलियन डॉलर पर आ गया था. इस दौरान विदेशी करेंसी एसेट्स भी बढ़ा है और ये 289 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 546.14 बिलियन डॉलर रहा है.
इस अवधि में आरबीआई (RBI) के गोल्ड रिजर्व में भी उछाल देखने को मिला है. गोल्ड रिजर्व 269 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 47.48 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर 27 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 18.24 बिलियन डॉलर रहा है. जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) में जमा रिजर्व 6 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.86 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है.
करेंसी मार्केट में रेग्यूलेटर आरबीआई के दखल देने के बाद विदेशी करेंसी एसेट्स में बदलाव देखने को मिलता है. आरबीआई के फैसले के चलते विदेशी करेंसी एसेट्स में तेजी आती है या गिरावट देखने को मिलती है जिसका असर आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ता है. अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार ने 645 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
करेंसी मार्केट (Currency Market) में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 82.92 के लेवल पर क्लोज हुआ है. जो पिछले सेशन में 82.98 के लेवल पर था.