बीते सप्ताह शेयर बाजार (Share Market) में तेजी रही. वहीं, एनालिस्ट्स का कहना है कि स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड और ब्याज दर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले से तय होगी. उनका कहना है कि अंतरिम बजट और अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय के बाद अब बाजार भागीदारों का ध्यान केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर है.
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर, एमपीसी की बैठक 6-8 फरवरी को होने वाली है. कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर भी सभी की निगाह रहेगी. इस सप्ताह भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, नेस्ले, ल्यूपिन और टाटा पावर अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार भागीदार डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों पर भी नजर रखेंगे. साथ ही फॉरेन इन्सिटटयूशनल इन्वेस्टर (FII) और डोमेस्टिक इन्सिटटयूशनल इन्वेस्टर (DII) की गतिविधियां भी महत्वपूर्ण रहेंगी.