Home छत्तीसगढ़ छात्र की मौत पर उबले अभिभावक ,स्कूल के सामने टायर जला किया...

छात्र की मौत पर उबले अभिभावक ,स्कूल के सामने टायर जला किया विरोध प्रदर्शन

0

छात्र ने सुसाइड नोट पर स्कूल प्रबंधन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

अंबिकापुर/.शहर कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत 6वीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने स्कूल की शिक्षिका सिस्टर मर्सी को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया है। वहीं बेटी की मौत से दुखी पिता ने रो-रोकर कहा है कि स्कूल की शिक्षिका व प्रबंधन द्वारा अन्य बच्चों को भी प्रताडि़त किया जाता है, प्लीज उन्हें बचा लो।
शहर के दर्रीपारा निवासी अर्चिशा सिन्हा पिता आलोक कुमार सिन्हा 12 वर्ष ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा था।
सुसाइड नोट इंग्लिश में लिखा हुआ है। सुसाइड नोट में छात्रा ने शिक्षिका मर्सी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट की कॉपी सामने आई है। छात्रा क्लास टॉपर भी रह चुकी है।

छात्रा ने सुसाइड नोट में ये लिखा
छात्रा ने लिखा है कि 6 फरवरी को कक्षा में सिस्टर मर्सी ने उसका व उसके 2 दोस्तों का आई कार्ड छीन लिया। वहीं उसे दोस्तों ने बताया कि सिस्टर मर्सी अब उसे प्रिंसिपल के पास ले जाएंगीं तथा उसके पैरेंट्स को बुलाएंगीं। सिस्टर मर्सी बहुत डेंजरस है।
इस कारण उसके पास मरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। मैं ऐसा कदम उठाकर सिस्टर मर्सी से बदला लूंगी, ताकि अन्य बच्चों के साथ ऐसा न हो। सिस्टर मर्सी को जीने का कोई हक नहीं है।
छात्रा ने यह भी लिखा है कि प्लीज उसके दोस्तों को पनिशमेंट देने से बचा लो। अंत में छात्रा ने लिखा है कि वह मम्मी-पापा से बहुत प्यार करती है। उसके अंतिम संस्कार में उसके सारे दोस्तों को बुलाया जाए।
आज छात्र के अभिभावक एवं अन्य अभिभावकों ने अन्य संगठनों के साथ निजी स्कूल के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सिस्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे तभी वहां एस पी सी,एस,पी समेत पुलिस बल पहुंचे उन्हें समझाइस देशांत कराया
इधर मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान छात्रा के पिता का कहना था कि 2 दिन पूर्व बेटी की उनसे वीडियो कॉल पर बात हुई थी, इस दौरान वे रायपुर में किसी काम से गए थे। बातचीत में बेटी ने ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं किया था।