Home देश सेंसेक्स 167 अंक उछला, 21,700 के पार बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों के...

सेंसेक्स 167 अंक उछला, 21,700 के पार बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों के ₹1.78 लाख करोड़ डूबे

0

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन (9 फरवरी) को बाजार बढ़त पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 167.06 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 156.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 21853.80 के स्तर पर बंद हुआ.

बीते कारोबारी सत्र यानी 8 फरवरी को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 723.57 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 71,428.43 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 212.55 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 21,717.95 अंक पर बंद हुआ था.

निवेशकों के ₹1.78 लाख करोड़ डूबे
8 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 388.21 लाख करोड़ रुपये था. आज यानी 9 फरवरी 2024 को यह फिसलकर 386.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. ऐसे में निवेशकों की संपत्ति आज 1.78 लाख करोड़ रुपये घटी है.