Home देश भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड को हराकर इतिहास...

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड को हराकर इतिहास कायम किया

0

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का फायदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में मिला है. टीम इंडिया चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने 7 टेस्ट मैचों में 50 अंक अर्जित किए हैं. टीम इंडिया का अंक प्रतिशत 59.52 हो गया है. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है. कंगारुओं का अंक प्रतिशत 55 है. 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के 66 प्वॉइंट हैं.

भारत ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG) को 434 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है. साउथ अफ्रीका को हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी प्वॉइंट टेबल (WTC Points Table) में पहले नंबर पर है. कीवी टीम ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 36 अंक के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है. उसके जीत का प्रतिशत 75 है.