Home देश बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में साझेदार होने का भारत को गर्व- राष्ट्रपति मुर्मू

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में साझेदार होने का भारत को गर्व- राष्ट्रपति मुर्मू

0

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत को बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में साझेदार होने और एक मित्र होने पर गर्व है और वह बांग्लादेश की विकास यात्रा में लगातार साझीदार बना हुआ है.

बांग्लादेश के एक युवा प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में मुर्मू से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत को बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में साझेदार होने और मित्र होने पर गर्व है और हम बांग्लादेश की विकास यात्रा में लगातार साझीदार बने हुए हैं.’

उन्होंने कहा कि हमें इस भावना को संरक्षित और पोषित करना चाहिए, जो हमारे दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करती है. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच का रिश्ता दिल और आत्मा का है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच एक गहरा सांस्कृतिक संबंध है और कला, संगीत, क्रिकेट तथा भोजन के प्रति एक समान लगाव है. (रवींद्रनाथ) टैगोर द्वारा लिखा गया हमारा राष्ट्रगान हमें गौरवान्वित करता है. हम बाउल संगीत और काजी नजरुल इस्लाम की कृतियों के लिए प्यार को साझा करते हैं. हमारी साझा विरासत में हमारी एकता और विविधता का उत्सव मनाया जाता है.’