Home छत्तीसगढ़ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाए करने सांसद ने...

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाए करने सांसद ने दिए निर्देश

0

संसदीय क्षेत्र जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में बड़े-बड़े संकेतांक बोर्ड लगाने, स्पीड़ ब्रेकर, रेडियम, सीट बेल्ट, हेलमेट, आवारा पशुओ को सड़क से हटाने, यातायात नियमों का पालन के लिए जनजागरूकता सहित सभी आवश्यक उपाए करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोक निर्माण, राजस्व, नगर पंचायत, शिक्षा एवं यातायात पुलिस के समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिंहा ने प्रस्तुतीकरण के जरिए जिले के दुर्घटना संभावित चौराहों-तिराहों, मोड़, संकीर्ण पुल-पुलिया आदि की जानकारी दी तथा दुर्घटना रोकने के उपायों की जानकारी दी। उन्होने कारीआम घाट में क्रेश बेरियर लगाने एवं रोड मरम्मत की आवश्यकता, भदौरा तिराहा में गति अवरोधक, रम्बल स्ट्रीप लगाने एवं रोड मार्किंग, लालपुर मोड़ में धीरे चले संकेत बोर्ड लगाने, सेमरा तिराहा में धीरे चले संकेत बोर्ड लगाने एवं रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, नया बस स्टैंड पेण्ड्रा में सहायक मार्ग में गति अवरोधक लगाने, सोनसरी मार्ग के संकीर्ण पुल का चौड़ीकरण सहित सड़कों से अतिक्रमण हटाने, अवैध पार्किंग पर कार्यवाही करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर श्री अरुण सिंह चौहान, कोटा विधायक प्रतिनिधि श्री पंकज तिवारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला सुश्री ममता पैकरा, अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मरवाही श्री प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा श्री राकेश जलान, अनुसूचित जाति के प्रतिनिधि श्री नवल लहरे, महिला प्रतिनिधि श्रीमती श्वेता मिश्रा, वरिष्ट नागरिक श्री राकेश चतुर्वेदी एवं श्री अशोक शर्मा, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए केपी तेंदुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।