Home देश दो नए चुनाव आयुक्तों की हुई नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति…

दो नए चुनाव आयुक्तों की हुई नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने गुरुवार को चुनाव आयोग में रिक्त 2 आयुक्तों की नियुक्ति की. लोकसभा चुनाव से पहले सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार की चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्ति कई मायनों में अहमनव नियुक्त चुनाव आयुक्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. दोनों की मोदी सरकार की अहम योजनाओं को अमल में लाने की महती भूमिका रही है. एक आयुक्त जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मिशन में शामिल रहे. वहीं दूसरे आयुक्त ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने में अहम भूमिका निभाई.प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस कमेटी ने नए चुनाव आयुक्तों का चयन किया, उसमें संसद में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और एक कैबिनेट मंत्री शामिल थे. अधीर रंजन ने इस नियुक्ति पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि चयन से ठीक दस मिनट पहले उन्हें दस नामों की सूची प्रदान की गई थी.