Home छत्तीसगढ़ तीन दिवसीय सूर्यवंशी पर्वत दान स्मृति महोत्सव 29 से 31मार्च तक

तीन दिवसीय सूर्यवंशी पर्वत दान स्मृति महोत्सव 29 से 31मार्च तक

0

तीन दिवसीय सूर्यवंशी पर्वत दान स्मृति महोत्सव आयोजन होने जा रहा है जो कि 29 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहा है । प्रथम दिवस शोभा यात्रा का शुभारंभ दोपहर 12:00 सूर्यवंशी पर्वत दान स्थल से रतनपुर शहर धाम से गुजरते हुए महामाया मंदिर कुंड से जल भरकर पर्वत दान स्थल में संपन्न हुई । इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । अध्यक्षता राजेंद्र भास्कर ,स्वराजकला मंच संस्थापक

दूसरा दिवस 30 मार्च क़ो सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा , जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी अतिविशिष्ट अतिथि रामशरण यादव महापौर न. नि. बिलासपुर
अध्यक्षता नंदकिशोर डहरिया
तीसरा दिवस आदर्श सामूहिक विवाह जिसमे मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छ ग़ , अतिविशिष्ट अतिथि धरम लाल कौशिक विधायक बिल्हा , अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर, धरमजीत सिंह विधायक तखतपुर , सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा , सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउड एवं गाइड ( छ. ग़ )