सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि कारोबारी भी हैरान हैं. संभावना जताई जा रही है कि सोने और चांदी की कीमत एक लाख तक जा सकती है. इसको लेकर छोटे कारोबारी बहुत ज्यादा परेशान हैं. दो पांच लाख का कारोबार करने वाले प्रदेश में करीब दस हजार कारोबारी हैं, इनकी कमाई ही नहीं के बराबर हो जाएगी तो इसको अपना घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. यही नहीं बड़े कारोबारी भी सोच रहे हैं कि इतना महंगा सोना और चांदी कौन खरीदेगा. इसका कारोबार भी बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाएगा.
इतिहास में पहली बार सोना 74 हजार 250 हो गया है, वहीं चांदी 85000 हो गई है. सोने की कीमत पिछले कुछ समय से लगातार आसमान पर जा रही है. ऐसा बहुत कम होता है कि कीमत में कमी आती है. ताजा उदाहरण ही ले लें. सोना बीते साल धनतेरस में 63 हजार था जो इस समय महज छह माह में 11 हजार रुपए बढ़ गया है. महज डेढ़ साल में इसकी कीमत 24 हजार तक बढ़ी है. 2022 में धनतेरस और पुष्य नक्षत्र समय राजधानी रायपुर में सोने की कीमत 50200 रुपए थी, जो इस समय 74250 हो गई है, यानी कीमत में 24050 रुपए का इजाफा हुआ. एक माह में ही कीमत छह हजार से ज्यादा बढ़ी है.