Home देश टल सकता है एलन मस्क का भारत दौरा- 21-22 अप्रैल को...

टल सकता है एलन मस्क का भारत दौरा- 21-22 अप्रैल को था प्रस्तावित

0

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित होने की संभावना है. CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. 21 और 22 अप्रैल को एलन मस्क का भारत दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे में एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद 10 अप्रैल को X पर पोस्ट करके कहा था कि वे पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं.
सूत्रों ने 19 अप्रैल को सीएनबीसी-आवाज़ को बताया कि मस्क से व्यापक रूप से उम्मीद थी कि वह भारत में $ 2- $ 3 बिलियन के निवेश की घोषणा करेंगे. साथ ही, अपनी भारत यात्रा के दौरान $ 20-30 बिलियन तक के निवेश का ‘रोडमैप’ पेश करेंगे.

21-22 अप्रैल को तय थे कई कार्यक्रम
रिपोर्ट के अनुसार, मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे और 22 अप्रैल को पहले पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम था, जबकि 22 अप्रैल को शाम 4 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप फाउंडर्स से मिलने वाले थे.
एलन मस्क अपनी सैटेलाइट-बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस, स्टारलिंक के भारतीय बाजार में प्रवेश को लेकर बात कर सकते हैं. सूत्र ने कहा, स्पेसएक्स की भारत योजनाओं के संबंध में मस्क की घोषणा से इनकार नहीं किया जा सकता है.