लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी एक फिर आज राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी आज राजस्थान में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल आएंगे. उसके बाद वे आदिवासियों को साधने के लिए बांसवाड़ा जाएंगे. पीएम मोदी को दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में 13 सीटों के लिए 26 अप्रेल को वोटिंग होनी है.
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर डेढ़ बजे भीनमाल आएंगे. जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद देवजी पटेल का टिकट काटकर लुंबाराम चौधरी पर दांव लगाया है. उनके सामने कांग्रेस से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव मैदान में हैं. पीएम मोदी यहां रामसीन रोड पर स्थित 72 जिनालय के सामने भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के पक्ष में जनसभा करेंगे.
कांग्रेस ने भारतीय आदिवासी पार्टी से किया है गठबंधन
उसके बाद पीएम मोदी बांसवाड़ा जाएंगे. वहां वे पार्टी प्रत्याशी महेन्द्रजीत सिंह मालवीय के पक्ष में चुनावी रैली करेंगे. बांसवाड़ा में इस बार राजनीति के समीकरण पूरी तरह से बदले हुए हैं. यहां कभी कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता रहे महेन्द्रजीत सिंह मालवीय पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ चुके हैं. बीजेपी ने वहां भी अपने मौजूदा सांसद कनकमल कटारा का टिकट काटकर महेन्द्रजीत सिंह मालवीय पर दांव खेला है. यहां कांग्रेस ने भारतीय आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया है. इससे यह सीट भी हॉट सीट बन गई है.
बाप से राजकुमार रोत हैं चुनाव मैदान में
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी से राजकुमार रोत चुनाव मैदान में हैं. वे मालवीय को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. कांग्रेस ने यहां पहले अपने प्रत्याशी से नामांकन करवा दिया था. लेकिन बाद में भारतीय आदिवासी पार्टी से उसका गठबंधन हो गया था. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम नहीं लिया. लिहाजा कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर भी अभी मैदान में हैं. इसके चलते कांग्रेस में यहां काफी घमासान मच चुका है.