Home छत्तीसगढ़ अमृत लाल कश्यप बाल संस्कार उ. मा. विद्यालय चोरभठ्ठी , एवं कन्नौजिया...

अमृत लाल कश्यप बाल संस्कार उ. मा. विद्यालय चोरभठ्ठी , एवं कन्नौजिया कुर्मी समाज छत्तीसगढ.के संयुक्त तत्वावधान मे ..कैरियर मार्ग दर्शन एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था

0

कैरियर मार्ग दर्शन एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन 16/04/2024 दिन मंगलवार को किया गया था । इस कार्यक्रम मे कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियो जो 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किया हो तथा नवोदय विद्यालय व सैनिक विद्यलय मे चयनित विद्यार्थी तथा 2024 मे चयनित अधिकारी कर्मचारी गढ़ का सम्मान किया गया । इसी बीच मुझे भी उन्नत कृषि के लिए सम्मानित किया गया है ।
सब से पहले अतिथी सम्मान कार्यक्रम हुआ । फिर उद्बोधन कार्यक्रम चला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *श्री डांक्टर नरेशचंद काठोले डायरेक्टर मिशन I A S महाराष्ट्र* इनका उद्बोधन लगभग एक घंटा चला । इन्हे सुनकर ऐसा लगा सभी बच्चे आराम से कलेक्टर बन सकते है ।
फिर उद्बोधन हुआ *डांक्टर संदीप मुरारका जी ( सेवानिवृत्त भारतीय नौ सेना )* इनका भी उद्बोधन ऐसा लगा सभी बच्चो को सेना मे सामिल होना चाहिए और आराम से सेना मे सामील हो सकता है ।
फिर आया बिहार से *श्री अरविंद कुमार सिंह डायरेक्टर सरदार पटेल सुपर 30* गणित का जादूगर लोग इनको भी सुनते ही रह गए । लोग भोजन को भी भूलकर सभी को ध्यान से सुन रहे थे । सभी अतिथि अपने अपने क्षेत्र मे मदद करने के भी बात कहें । सुपर 30 के अरविंद कुमार जी एक गरीब बच्चे को उनके शिक्षा के लिए गोद भी लिए।
फिर आया *डांक्टर जितेन्द्र सिंगरौल जी समाज सेवी* इन्होने भी जोरदार उद्बोधन दीया हम वकील उद्यमी , ब्यवसाय से भी अच्छा इनकम तथा सम्मान पा सकते है ।
फिर आयी *दीदी डांक्टर शारदा कश्यप जी* उन्होंने भी बताया आजकल खेल मे भी बहुत अच्छा स्कोप है । हम खेल कर स्वस्थ जीवन भी जी सकते है और अच्छा कैरियर भी बना सकते है ।
यहा का कार्यक्रम वाकई शानदार था , हम *श्री विष्णु सर जी* एवं पुरे टीम का आभारी है जो शिक्षा एवं सम्मान हेतु शानदार काम किये है

*मै जदुनंदन प्रसाद वर्मा किसान एवं व्यवसायिक नगर पंचायत मल्हार* अपना बात आप सभी के समक्ष रखना चाहता हूँ । मै बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ , जो मै बचपन मे चाहता था । वो आज मेरे सामाज ने मुझे दिया , मेरे गुरु, माता , पिता और आप सभी के आशिर्वाद ही तो है , नाना प्रकार के सम्मान मिल रहा है ।
मेरे बचपन से ईच्छा था मै वैज्ञानिक बनु , 16 अप्रैल को मेरे समाज ने मुझे *कृषि वैज्ञानिक* के प्रमाण पत्र से सम्मान कर मेरे बचपन का इच्छा पुरा किया है । शायद इसीलिए कहते है दृढ इच्छा संकल्प से सही दिशा मे काम करने पर एक दीन मंजिल अवश्य मिलेगी ।
आप सभी लोगो से मेरा प्रार्थना है हम किसान है तो हमे जैविक खेती करना है । और स्वास्थ्य अहार पैदा कर पुरे प्राणी को स्वस्थ भोजन प्रदान करना है । जैसे एक सेना वेतन लेकर भी देश सेवा करता है , ठीक वैसे ही किसान अपना स्वस्थ फसल बेचकर भी देश सेवा कर सकता है ऐसा मै मानता हूँ ।