गिरावट के दौर में भी पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में जिन पांच स्टॉक्स ने सबसे ज्यादा मुनाफा दिया है, आज आपको हम उन्हीं के बारे में बताएंगे. इन शेयरों द्वारा जोरदार रिटर्न देना इस लिहाज से भी खास हो जाता है कि ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सारे सेक्टोरेल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
पार्ले इंडस्ट्रीज (Parle Industries) के शेयर ने भी पिछले कारोबारी सप्ताह में निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया. पांच कारोबारी सत्रों में पार्ले का शेयर 49.79 फीसदी मजबूत हुआ. हालांकि, कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बीएसई पर पार्ले इंडस्ट्रीज का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 17.48 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
आशीर्वाद स्टील्स एंड इंडस्ट्रीज (Ashirwad Steels And Industries) के शेयर ने भी बाजार की गिरावट की परवाह न करते हुए 5 दिनों में निवेशकों को 47.40 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया. शुक्रवार को यह शेयर बीएसई पर 4.65 फीसदी की तेजी के साथ 64.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
मित्शी इंडिया (Mitshi India) शेयर ने पिछले कारोबारी सप्ताह निवेशकों को 44.86 फीसदी रिटर्न दिया. हालांकि शुक्रवार 10 मई को इसके शेयरों में गिरावट आई और बीएसई पर यह 30.42 रुपये के भाव पर बंद हुआ.