Home देश महिला अधिकारी कर रही थी जांच, तभी यात्री ने कर दी ऐसी...

महिला अधिकारी कर रही थी जांच, तभी यात्री ने कर दी ऐसी हरकत, एयरपोर्ट पर मच गया हंगामा, हुआ अरेस्‍ट

0

जांच के दौरान महिला अधिकारी के साथ विदेश जा रहे एक यात्री ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से पूरे एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया. अहसान अहमद सिद्दीकी नामक इस यात्री को बमुश्किल काबू कर पुलिस के हवाले किया गया है. वहीं इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की इस महिला अधिकारी की शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

एविएशन सिक्‍योरिटी से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, यह मामला हैदराबाद एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल का है. वहां रोज की तरह, इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारी विदेश जा रहे यात्रियों के पासपोर्ट और वीजा सहित अन्‍य दस्‍तावेजों की जांच में व्‍यस्‍त थे. इसी दौरान, अहसान अहमद सिद्दीकी नाम का एक यात्री अपनी पत्‍नी और दो बच्‍चों के साथ इमीग्रेशन जांच के लिए एक महिला अधिकारी के काउंटर पर पहुंचता है.

उन्‍होंने बताया कि स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत महिला इमीग्रेशन अधिकारी ने इस दंपति से उनका आस्‍ट्रेलियाई वीजा और बच्‍चों का ई-वीजा मांगा. आरोप है कि आरोपी यात्री ने अपना और अपने परिवार का वीजा दिखाने की बजाय चीखना चिल्‍लाना शुरू कर दिया. इतना सब हो जाने के बाद भी इमीग्रेशन अधिकारी ने अपना संयम बनाए रखा और इन यात्रियों से एक बार फिर वीजा दिखाने का अनुरोध किया था.

और महिला अधिकारी को गाली देने लगा आरोपी
उन्‍होंने बताया कि जैसे ही अहसान से दोबारा वीजा मांगा गया, वह महिला इमीग्रेशन अधिकारी को भद्दी-भद्दी गालियां बकते हुए शोर मचाने लगा. वहीं, महिला अधिकारी के साथ इस तरह की बदसलूखी देख इमीग्रेशन एरिया में मजमा लगने गया. लगभग पूरे टर्मिनल का ध्‍यान अब गाली दे रहे इस शख्‍स पर आ गया था. ऐसे में, सीआईएसएफ की मदद से अन्‍य इमीग्रेशन अधिकारियों ने माहौल को संभालने की कोशिश की.

इमीग्रेशन शिफ्ट इंचार्ज को पति-पत्‍नी ने दी धमकी
एविएशन सिक्‍योरिटी से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सीआईएसएफ की मदद से इमीग्रेशन अधिकारियों ने आरोपी यात्री पर काबू पाया और उनको लेकर इमीग्रेश शिफ्ट इंचार्ज के कमरे में चले गए. आरोप है कि आरोपी पति-पत्‍नी ने इमीग्रेशन शिफ्ट इंचार्ज के साथ भी न केवल गाली गलौच की, बल्कि उन्‍हें धमकी भी दी. अब तक आरोपी शख्‍स की हरकतें सभी के लिए असहनीय हो चुकी थीं.

एयरपोर्ट पुलिस के हवाले किए गए आरोपी पति-पत्‍नी
एविएशन सिक्‍योरिटी से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहा यह दंपति तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं माना, जिसके बाद इन्‍हें एयरपोर्ट पुलिस के हवाले करने का फैसला किया गया. महिला इमीग्रेशन अधिकारी की शिकायत पर आरजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आरोपी अहसान अहमद सिद्दीकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.