अखिल भारतीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के तत्वाधान में दिनांक 19/05/2024 रविवार को बेलतरा विधानसभा मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत गिधौरी में सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम गिधौरी के साथ साथ आस पास के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया मुख्य वक्ता के रूप में हमारे बिलासपुर प्रमुख श्री बी आर सत्यार्थी जी सेवानिवृत्ति लेखपाल, श्री टी सी रत्नाकर जी लेखाधिकारी, कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर, श्री विनोद मंजारे जी वरिष्ठ तकनीशियन एनटीपीसी सीपत, श्री देव कुमार पारकर जी शिक्षक, श्री देवा गढ़ेवाल जी वरिष्ठ समाज सेवी …. एवं कार्यक्रम का सफल संचालन श्री ओम प्रकाश सूर्यवंशी जी लेखापाल विद्युत विभाग द्वारा किया गया….कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओमप्रकाश सूर्यवंशी, लेखापाल, सीएसईबी बिलासपुर द्वारा पेन और तलवार का उदाहरण देकर बच्चों के कोमल मन को कलम के ताकत का एहसास कराते हुए उन्हें पढ़ने लिखने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम बी आर सत्यार्थी, सेवानिवृत्त लेखपाल, ग्राम सीपत के अध्यक्षता में सम्पन्न हुवा। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सत्यार्थी ने बच्चों को अनेक छोटी छोटी कहानियां सुनाकर बच्चों में पढ़ाई लिखाई के प्रति ललक पैदा किया गया। उन्होंने डॉक्टर, डॉक्टर की पर्ची और दवाई का सटीक उदाहरण भी दिया। श्री विनोद मंजारे वरिष्ठ तकनीशियन द्वारा सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के समस्त गतिविधियों को पुरे विस्तार पूर्वक बताया एवं पढ़ाई छोड़ चुके बच्चो के लिए रोजगार उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आयोजन कर्ता श्री दशरथ लाल जी रहे जिन्होंने घर घर जाकर सभी को निमंत्रण देकर बहुत भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई……एवं ग्राम गिधौरी के समाज प्रमुख श्री सुखीराम जी श्री पंचराम जी श्री शत्रुघ्न लाल जी मंच पर आसीन रहे …… कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के पंच गुरुदेव जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया ……..प्रतिभावान बच्चों को नोटबुक पेन देकर सम्मानित किया गया… छोटे छोटे बच्चों को चाकलेट वितरण किया गया ।सभी बच्चों ने आई ए एस, डॉक्टर, इंजीनियर, जज एवं शिक्षक बनने तथा सबसे ज्यादा पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की… …..एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन-रात मेहनत करने एवं पढ़ाई करने की बात कही….. ग्राम के श्री गणेश जी श्री बड़कुजी श्री रामचरण जी श्री शिवचरण जी आदि के अलावा बच्चों में प्रमुख रूप से कु.राधिका, कु.अंजली, कु.संजना, कु.समीक्षा, समीर ,गौरव कुमार अभिषेक रात्रि, मोहन सूर्यवंशी, राहुल सूर्यवंशी सोहन सत्य प्रकाश जुगल अजीत कु.पिंहू देव कुमार सोयस सोनू रेणुका कु.नीलिमा समीर यश कुमार ऋषभ गौरव शुभम कुमारी सुप्रिया निशु आदि ने बड़े ही तनमयता के साथ भाग लिया…. 💐