Home देश रैली 2 और निशाने पर पूरा पूर्वांचल… बस्ती से लेकर श्रावस्ती तक...

रैली 2 और निशाने पर पूरा पूर्वांचल… बस्ती से लेकर श्रावस्ती तक PM मोदी बनाएंगे माहौल, टारगेट पर BSP का किला

0

लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम सबब पर हैं, लेकिन बाकी बचे दो चरणों के चुनाव सभी राजनीतिक दलों के लिए इतने अहम हो गए हैं कि पार्टी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बस्ती में रैली को संबोधित करने वाले हैं. इन दो रैलियों से पीएम मोदी 4 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं को साधेंगे. इन चार सीटों में से तीन सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. लेकिन इंडिया गठबंधन के बाद से इन सीटों पर लड़ाई थोड़ी मुश्किल हो सकती है. क्योंकि पिछले चुनावों के आकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि इस बार का चुनाव कांटे की टक्कर का हो सकता है.

प्रधानमंत्री आज सबसे पहले बस्ती में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे. राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर में करीब 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित करेंगे. डुमरियागंज से बीजेपी पिछले दो चुनाव से जीतती आ रही है. वहीं बस्ती में भी बीजेपी का ही दबदबा अबतक बना हुआ है. इसके अलावा संत कबीरनगर की बात करें तो यहां भी लगातार दो लोकसभा चुनावों से बीजेपी उम्मीदवार की ही जीत हुई है. श्रावस्ती में 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी. जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी.