Home देश ऑफिस स्पेस देने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, GMP दे रहा तगड़ी...

ऑफिस स्पेस देने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत

0

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. ऑफिस स्पेस प्रदान करने वाली कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड (Awfis Space Solutions) का आईपीओ निवेश के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 598.93 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अच्छे कमाई के संकेत दे रहे हैं. हम आपको इस आईपीओ के डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

तय किया इतना प्राइस बैंड
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने इश्यू के 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयरों का प्राइस बैंड 364 रुपये से लेकर 383 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने कुल 39 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. ऐसे में रिटेल निवेशक एक बार में 39 शेयरों का लॉट खरीद सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 लॉट पर एक बार में बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में इस आईपीओ में रिटेल निवेशक 14,937 रुपये से लेकर 1,94,181 रुपये तक निवेश कर सकते हैं.

आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स के बारे में जानें
इस आईपीओ में आज 22 मई से 27 मई के बीच बोली लगाई जा सकती है. शेयरों का अलॉटमेंट 28 मई 2024 को होगा. असफल निवेशकों को पैसे 29 मई 2024 को वापस रिफंड कर दिए जाएंगे. सफल निवेशकों के शेयरों को डीमैट खाते में 29 मई को क्रेडिट किया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 30 मई 2024 को होनी है.

इस आईपीओ में कंपनी 33 लाख फ्रेश शेयर जारी करने वाली है जिसके जरिए 128 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. वहीं 1.23 करोड़ इक्विटी के शेयर के जरिए 470.93 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 21 मई को 268.62 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं.

GMP दे रहा तगड़ी कमाई के संकेत
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों का जीएमपी निवेशकों को तगड़ी कमाई के संकेत दे रहा है. investorgain.com के मुताबिक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर बुधवार को 150 रुपये बढ़कर यानी 39.16 फीसदी के प्रीमियम पर दिख रहे हैं. ऐसे में अगर लिस्टिंग के दिन यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 533 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.