Home देश Paytm अब नहीं देगी ये वाला लोन, पर्सनल लोन की भी एक...

Paytm अब नहीं देगी ये वाला लोन, पर्सनल लोन की भी एक सर्विस करेगी बंद

0

संकट से गुजर रही पेटीएम (Paytm) ने अब अपनी लोन रणनीति बदलने का फैसला किया है. इसके तहत कंपनी जहां भविष्‍य में पोस्‍टपेड लोन (Paytm Post Paid Loan) बिजनेस को पूरी तरह बंद करेगी. कंपनी ने पर्सनल लोन कलेक्‍शन सर्विस को भी बंद करने की योजना बनाई है. पेटीएम कई बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के साथ मिलकर साझेदारी में उनके लिए लोन बांटती और लोन राशि एकत्रित करती है. इसके बदले कंपनी को बैंक और एनबीएफसी से कमीशन (डिस्ट्रीब्यूशन पर) और बोनस (कलेक्शन पर) मिलता है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. कंपनी अब सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन वाले क्रेडिट मॉडल पर ध्यान देने की योजना बना रही है. Paytm के लेडिंग बिजनेस में नाटकीय रूप से गिरावट इसकी सहयोगी फर्म पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद आई है. हालांकि लेंडिंग बिजनेस में सुस्ती के संकेत वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही से ही दिखने लगे थे. RBI की ओर से चिंता जताए जाने के बाद, Paytm ने पिछले साल दिसंबर में ऐलान किया था कि उसने छोटे साइज के पोस्टपेड लोन (50,000 से कम के लोन) बिजनेस को धीमा करने का फैसला किया है. हालांकि अब करीब 5 महीने बाद कंपनी ने इस सेगमेंट से पूरी तरह बाहर निकलने का ऐलान किया है.

बैंकों और एनबीएफसी को देती हैं सेवाएं
पेटीएम कई बैंकों और नॉन-बैंकिंग NBFC के साथ मिलकर साझेदारी में उनके लिए लोन बांटती और लोन राशि एकत्रित करती है. हालांकि, प्रत्येक लेंडर्स के लिए उसकी शर्तें अलग-अलग होती हैं. कंपनी कई पार्टनर्स को दोनों सेवाएं देती है तो किसी को सिर्फ एक ही. लोन बिजनेस में क्रेडिट का असेसमेंट और रिस्क मैनेजमेंट, से पेटीएम का कोई लेना-देना नहीं है और दोनों को लेंडर्स ही संभालते हैं.

एसेट क्‍वालिटी सुधारने को बनाई ये योजना
Paytm अपने कलेक्शन सर्विस को बंद करने की सोच रही है. एसेट क्वालिटी को नियंत्रण में रखने के लिए बैंकों और NBFC के लिए सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर बनने पर भी कंपनी विचार कर रही है. कंपनी का कहना है, “छोटे आकर वाले पर्सनल लोन सेगमेंट में इंडस्ट्री की एसेट्स क्वालिटी खराब हो रही है. इसका मतलब है कि हमें पर्सनल लोन और पोस्टपेड लोन के मौजूदा बुक पर कलेक्शन बोनस नहीं मिलेगा. हमने इन प्रोडक्ट्स को क्रेडिट साइकल प्रक्रियासमाप्त होने तक रोकने का फैसला किया है.”
उन्‍होंने कहा,”हमें निकट भविष्य में कलेक्शन या पोस्टपेड लोन के साथ पर्सनल लोन बिजनेस करने की उम्मीद नहीं है, और न ही हमें मौजूदा पोस्टपेड लोन या ऐसे पर्सनल लो पर किसी कलेक्शन बोनस मिलने की उम्मीद है.”