Home देश भारत के कई चेक प्वाइंट पर चीन का कब्जा हो गया, केंद्र...

भारत के कई चेक प्वाइंट पर चीन का कब्जा हो गया, केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं बोलती- शशि थरूर

0

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत के कई चेक प्वाइंट पर चीन का कब्जा हो गया है और केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं बोलती. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कोई बालाकोट वाली स्थिति नहीं है. शुकवार को पटना पहुंचे शशि थरूर ने यहां पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अब बदलाव का वक्त आ गया है. 4 जून को दिल्ली में बदलाव दिखेगा, अब यह स्पष्ट है. बिहार में 39 सीटों के बावजूद कोरोना काल में कोई मदद नहीं मिली. उन्‍होंने जनता से कहा कि देश में बदलाव के लिए बिहार में गठबंधन को जिताएं.

थरूर ने आगे कहा कि पटना में सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं बनाई गई. पीएम सिर्फ अच्छे भाषण देते हैं पर कोई समस्या दूर नहीं करते. पिछले पांच चरण से स्पष्ट है बिहार में भी बदलाव दिखेगा. उन्‍होंने कहा कि कैसे भारत में रहना है ये आपको तय करना है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के बिहार नहीं आने और तेजस्वी यादव के कंधे पर पूरा प्रचार सौंपने पर शशि थरूर ने कहा कि हम भाई हैं. एक भाई दूसरी तरफ प्रचार कर रहा है तो दूसरा अलग. इस तरह दोनों ही साथ मिलकर प्रचार कर रहे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत गिरा है. कई जगह लगातार मत प्रतिशत गिरा है, यह अच्छा नही है.