Home देश ‘जिससे खाया है उसको लौटाऊंगा’ न खाऊंगा न खाने दूंगा के बाद...

‘जिससे खाया है उसको लौटाऊंगा’ न खाऊंगा न खाने दूंगा के बाद पीएम मोदी ने रखा अगला लक्ष्‍य

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात की. पीएम मोदी ने कहा कि वह न तो खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे. उन्‍होंने आगे कहा कि जिनसे खाया गया है, उनको उनका हक लौटाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली के शराब घोटाले और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर पूछे गए सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया. बता दें कि दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं.

खास इंटरव्‍यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने को लेकर कई बातें कहीं. पीम मोदी ने कहा कि वह न तो खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने अगले लक्ष्‍य का खुलासा भी कर दिया. उन्‍होंने कहा कि जिससे खाया है, अब उसको लौटाऊंगा. बता दें कि मोदी सरकार शुरू से ही ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’ के सिद्धांत पर काम कर रही है. अब जो लोग भ्रष्‍टाचार के शिकार हुए हैं, उनको उनका अधिकार दिलाने का लक्ष्‍य रखा गया है.

पीएम मोदी ने बताई देश की सबसे बड़ी पॉजिटिव बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास इंटरव्‍यू में बताया कि जो 21वीं सदी में पैदा हुआ है, अब वह निर्णायक एज ग्रुप में पहुंच गया है. पीएम मोदी ने कहा, ’21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब निर्णायक एज ग्रुप में पहुंच गया है. उसने अभी बुराइयां देखी नहीं है, लेकिन उसके अंदर एक तड़प है कि दुनिया बदल गई हम क्‍यों नहीं बदलते हैं. वह ऐसा इसलिए सोचता है, क्‍योंकि वह दुनिया को जानता है.’ पीएम मोदी ने देश में सबसे बड़ी पॉजिटिव चीज की भी चर्चा की. उन्‍होंने कहा, ‘मैं आज देश में सबसे बड़ी पॉजिटिव चीज देख रहा हूं वह सामान्‍य मानवी है. इसका दूसरा शब्‍द ही एस्पिरेशन है. हर इंडियन मतलब एस्पिरेशन. यह किसी देश का सबसे बड़ा फोर्स होता है.’