Home देश क्‍यों मिल रहा है पाकिस्‍तान से राहुल-केजरीवाल को समर्थन? पीएम मोदी बोले-...

क्‍यों मिल रहा है पाकिस्‍तान से राहुल-केजरीवाल को समर्थन? पीएम मोदी बोले- इसकी जांच…

0

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग के दिन दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पक्ष में वोट डालने के लिए पाकिस्‍तानी नेता फावद चौधरी ने एक ट्वीट किया. इससे पहले वो राहुल गांधी के लिए भी कुछ ऐसा ही कर चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिर चरण के चुनाव से पहले इसे बड़ा मुद्दा बनाया. पीएम ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जिसकी गहन जांच की जरूरत है.

आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे खिलाफ दुश्मनी रखने वाले कुछ चुनिंदा लोगों के समूह को पाकिस्तान से समर्थन क्यों मिलता है. वहां से कुछ खास व्यक्तियों के लिए समर्थन की आवाजें क्यों उठती हैं. यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जरूरत है.’ अपनी बात को आगे रखते  हुए पीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस पद पर मैं हूं, उसे देखते हुए मुझे ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, लेकिन मैं आपकी चिंता को समझता हूं.