Home देश सुकमा में 8 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था इनाम,...

सुकमा में 8 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, 4 पर था इनाम, सालों से थे एक्टिव

0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक्टिव रहे 8 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले 4 नक्सली हार्डकोर इनामी है. एक नक्सली पर 2 लाख और तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस का कहना हैकि पूना नर्कोम और शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी पिछले कई सालों से सुकमा एरिया में एक्टिव थे. वे कई संगीन घटनाओ में शामिल भी थे.

नक्सलियों के सरेंडर को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, ‘सुकमा जिले में सक्रिय 4 इनामी नक्सलियों सहित 8 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किए जाने की सुखद खबर मिली है. हमारी सरकार की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति” और “नियद नेल्लानार योजना” से प्रभावित होकर नक्सली बंदूक छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौट रहे हैं, जिनके पुनरुत्थान के लिए हमारी सरकार तत्पर है.’