Home देश चुनावी नतीजों से पहले क्या कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए ईंधन...

चुनावी नतीजों से पहले क्या कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानिए ईंधन के ताजा रेट

0

देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के परिणाम घोषित होने वाले हैं. 4 जून को नई सरकार की घोषणा होने से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें समान हैं. हालांकि, चुनाव के परिणामों के बाद जल्द ही नई सरकार बनेगी जिससे ईंधन की कीमतों को लेकर लोगों को खुशखबरी मिलने की उम्मीद है.

देश में रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों के आधार पर देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel New Rates) तय किए जाते हैं. आइए जानते हैं आपके शहर में क्या हैं ईंधन की नई कीमतें.

मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम (Petrol-Diesel Price 4 June 2024)
-राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
-मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
-कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
-चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

घर बैठे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम (Check Fuel Prices By SMS)
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.