Home देश नीट यूजी में हुई धांधली? NTA ने दी सफाई, ग्रेस मार्क्स वाले...

नीट यूजी में हुई धांधली? NTA ने दी सफाई, ग्रेस मार्क्स वाले सेंटर पर भी उठाया बड़ा कदम

0

नीट यूज 2024 के रिजल्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी है. एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है, जिसे छिपाया जाए. रिजल्ट तैयार हो जाता है तो हम घोषित कर देते हैं. सोशल मीडिया पर जितनी भी जानकारियां आ रही हैं, वह हमारी प्रेस रिलीज से आ रही है.

एनटीए के डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने 4700 सेंटर पर परीक्षा आयोजित किया था. जिसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था. सुबोध कुमार सिंह ने एनटीए को एक पारदर्शी संस्था बताते हुए कहा कि हम सभी चैलेंज को एड्रेस करते हैं.

सिर्फ 1600 कैंडिडेट्स के साथ हुई परेशानी

एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने आगे कहा कि सिर्फ 1600 कैंडिडेट्स ऐसे थे, जिनको गलत पेपर मिला. उनको पूरा समय नहीं मिला. कई जगहों पर छात्रों को पूरा समय नहीं मिला. ऐसे कई स्टूडेंट्स अदालत गए. उन्होंने कोर्ट में बोला कि उनका जो टाइम खराब हुआ है उसका कंपन्सेशन दिया जाए.

जांच के बाद जारी किया गया रिजल्ट

एनटीए के डीजी ने कहा कि एक कमेटी गठित की गई और पाया गया कि जिन स्टूडेंट्स का टाइम लॉस हुआ था, उनकनंबर बढ़ाए गए. उन्होंने 719 और 718 अंक मिलने पर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया. सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हमने सब की जांच के बाद ही रिजल्ट जारी किया है. पूरे देश में ऐसा नहीं हुआ है. मामला सिर्फ 6 सेंटर और 1600 बच्चों का है.

क्या दोबारा जारी होगा रिजल्ट?

उन्होंने बताया कि एक चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जो शिकायत वाले सेंटरों पर विजिट करेगी. कमेटी के सुझाव के आधार पर देखा जाएगा कि क्या कोई दूसरा फॉर्मूला अपनाकर समाधान किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर देखा जाएगा कि रिजल्ट दोबारा जारी किया जाए या नहीं.