Home छत्तीसगढ़ रायपुर के PRSU यूनिवर्सिटी में बवाल, एग्जाम के पहले ही दिन LLB...

रायपुर के PRSU यूनिवर्सिटी में बवाल, एग्जाम के पहले ही दिन LLB छात्रों को मिला गलत पेपर, जमकर हंगामा

0

विशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. आज यानी 14 जून को यूनिवर्सिटी में एग्जाम शुरू होने थे. परीक्षा के पहले ही दिन बड़ी लापरवाही सामने आई है. एग्जाम हॉल पहुंचे छात्रों के होश तब उड़ गए उन्होंने गलत पेपर मिला. इसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया. कई छात्रों ने आज ही एग्जाम कराने की भी मांग की. हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि छात्रों को गलत पेपर मिल गया था. अब परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा.

पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के छात्रों की आज परीक्षा थी. इस दौरान परीक्षा हॉल में छात्रों को दूसरा पेपर थमा दिया गया. इतना ही नहीं छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्हें 1 घंटे तक परीक्षा हॉल में बैठाए रखा. इसी को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं परीक्षार्थियों ने आज ही परीक्षा लेने की मांग भी की है. स्टूडेंट्स का कहना है कि उनका वर्ल्ड कांस्टीट्यूशन का पेपर था और इंडियन कांस्टीट्यूशन का पेपर दे दिया. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन अब जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहा है.