रतनपुर —शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरगहनी मे उल्लास के साथ शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह पैकरा सरपंच व अध्यक्षता सुरेश पैकरा अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति, विशिष्ट अतिथि कातिक राम यादव व गायत्री मानिकपुरी रहे।उन्होंने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।अतिथियों के करकमलों से बच्चों को पाठ्यपुस्तक व गणवेश का वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा – शिक्षा से ही बच्चे अपना लक्ष्य पा सकते हैं।इन्हें अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए।अध्यक्ष ने कार्यक्रम को साधूवाद देते हुए कहा- बच्चे देश के भविष्य हैं इनका पूरा ख्याल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।प्रधान पाठक दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा– शासन द्वारा बच्चों को पुस्तक, गणवेश, मध्याह्न भोजन, छात्र वृत्ति, पेयजल, शौचालय, खेल खेल में भयमुक्त शिक्षा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराया जाता है।बच्चों को नियमित शाला भेजना चाहिए ताकि विद्यार्थी पढ लिखकर आत्मनिर्भर बन सके।प्रवेशोत्सव के बाद न्यौता भोज कराया गया।इस दौरान शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल, देव कुमार लास्कर, प्रमिला लास्कर, मोती राम यादव,प्रकाश यादव,व पालक विद्यार्थी उपस्थित रहे।