Home छत्तीसगढ़ फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूलों में की गई शिक्षा सामग्री वितरित।

फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूलों में की गई शिक्षा सामग्री वितरित।

0

पेंड्रा। जिले के शरबती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने क्षेत्र के कई स्कूलों में शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। यह शैक्षणिक सामग्री शासकीय प्राथमिक शाला बंजारीपारा, प्राथमिक शाला तिलोरा, खाट पारा (तिलोरा), उन्नत पूर्व माध्यमिक शाला तिलोरा, प्राथमिक शाला दर्रीपारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवरी कला और देवरी खुर्द, शासकीय प्राथमिक शाला देवरी खुर्द करौंदानार, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई स्कूल अमारु, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला अमारु, शासकीय प्राथमिक शाला दोबे पारा, बहरीझोरकी, खरडी, ढेलुआ, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढेलुआ, जिल्दा, शासकीय कन्या और प्राथमिक शाला मुरमुर सहित 20 स्कूलों में वितरित की गई है । स्कूली बच्चों के चेहरे पर शैक्षणिक सामग्री मिलने के बाद खुशी छा गई। इस मौके पर स्वर्गीय शरबती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी समाजसेवी सत्य प्रकाश फरमानिया ने बताया कि शैक्षणिक सामग्री वितरित करने का यह कम आगे भी चलता रहेगा। वहीं आपको बता दें कि शरबती देवी फरमानिया ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। इनके द्वारा विगत कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य किया जाता रहा है। इसी के तहत इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें काफी बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, पेन्सिल, कंपास मोजा, सैंडल, बिस्किट आदि आवश्यकता अनुसार दिए गए है । स्कूल के शिक्षकों ने ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से समाजसेवी सत्य प्रकाश फरमानिया मौजूद रहे, जिनकी ओर से स्कूली बच्चों को उक्त सामग्री प्रदान की गई।