Home छत्तीसगढ़ जन विकास परिषद द्वारा दिव्यांगों के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर की स्थापना

जन विकास परिषद द्वारा दिव्यांगों के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर की स्थापना

0

गौरेला/जन विकास परिषद एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा कल 16 अगस्त 2024 से गौरेला स्थित ऑफिस में मानसिक दिव्यांग सहित ऑर्थोपेडिकली हैंडिकैप्ड व अन्य शारीरिक रूप से अक्षम जिन्हें चलने फिरने जिनके हाथ- पैर मुड़े हुए अथवा लकवा से पीड़ित है ऐसे लोगों के लिए फिजियोथैरेपी सेंटर की स्थापना की गई है ।
उद्घाटन के प्रथम दिन 20 से अधिक अभिभावक एवं बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लिए।

प्रत्येक बच्चे का एसेसमेंट कर उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की गई इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में पदस्थ फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर ज्योति बाला जी मुख्य रूप से उपस्थित थी ।

डॉ ज्योति बाला ने अभिभावकों को बच्चों के साथ घर पर कैसे और कितनी देर तक फिजियोथैरेपी देना है की बारीकी को बताया।।

संस्थान के मुख्य कार्यपालक एवं सचिव श्री मनोज जांगड़े ने बताया कि संस्थान द्वारा सप्ताह में 2 दिन और माह में विशेष रूप से निशुल्क मेगा कैंप अभिभावकों को प्रशिक्षण आयोजन करने की योजना तैयार की गई है।

इस अवसर पर सुश्री प्रीति प्रोग्राम एसोसिएट्स, नंदकुमार यादव फील्ड कोऑर्डिनेटर ,लक्ष्मी मरकाम फील्ड सपोर्ट्स सहित प्रेम सिह मरकाम श्रीमती गीता श्रीवास श्रीमती पुष्पा कोल, संगीता भानु, सागर सोनी, शांति, रतन लकड़ा सहित अभिभावक और बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
भवदीय
मनोज जांगड़े
सचिव जन विकास परिषद अनुसंधान संस्थान
प्रति
श्रीमान संपादक महोदय
दैनिक समाचार पत्र गौरेला