पीएम जनमन योजना के द्वितीय चरण में आज गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साल्हेधोरी एवं डाहीबहरा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के हितग्राहियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं-आयुष्मान कार्ड, आधारा कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जनधन खाता, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, नल जल योजना, विद्युत कनेक्शन, सोलर पंप, महतारी वंदन, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, किसान सम्मान निधि सहित श्रम एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सिकल सेल एवं एनीमिया की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य श्रीमती सुमित्रा सोनवानी ने की। इस अवसर पर सरपंच साल्हेघोरी विष्णु बैगा एवं सरपंच डाहीबहरा दलवीर सिंह उपस्थित थे। शिविर में जनपद सीईओ गौरेला एचएम खोटेल, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रोशन सराफ, सहायक विकास विस्तार अधिकारी बीएन नायक, परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बालविकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।