Home छत्तीसगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही : आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में संपूर्णता अभियान के 6...

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में संपूर्णता अभियान के 6 इंडिकेटर सहित सभी 40 इंडिकेटरो की कलेक्टर ने की समीक्षा

0

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 इंडिकेटर सहित सभी 40 इंडिकेटरो को संतृप्त करने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक गौरेला को पीवीटीजी सुपर 60 ब्लॉक के अंतर्गत चुना गया है। यहां विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति बैगा निवासरत है। नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान के अंतर्गत 6 इंडिकेटर का 30 सितंबर 2024 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना है। इनमें पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल, ब्लॉक में लक्षित आबादी के मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और स्व सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराना शामिल है।
कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी 6 इंडिकेटर की विभाग वार समीक्षा की और अगले 15 दिन में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। संपूर्णता अभियान के तहत 278 पंजीकृत गर्भवती महिलाओं में से 276 का प्रसव पूर्व देखभाल , ब्लॉक में लक्षित आबादी के 4456 व्यक्तियों में से 3758 का मधुमेह जांच और 4456 व्यक्तियों में से 3747 का उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत पंजीकृत सभी 1047 गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लक्ष्य 2373 में से 1880 और 1224 स्व सहायता समूहों में से 884 को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जा चुका है।
बैठक में बताया गया कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं एवं जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु सभी बैगा बसाहटों में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बैगा बाहुल्य सभी 13 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, विद्युत कनेक्शन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, वन अधिकार पत्र, वोटर आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के छूटे हुए बैगा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए के.पी. तेंदुलकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरके उरांव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, उप संचालक पशुधन विकास डॉ वीके पटेल, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डीएस सोनी, जनपद सीईओ गौरेला, एच एल खोटेल, आकांक्षी ब्लाक फैलो सुश्री स्नेह गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।