Home छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी संस्कार केंद्र द्वारा छोटे ...

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी संस्कार केंद्र द्वारा छोटे छोटे बच्चों के साथ हलषष्टि एवं जन्म अष्टमी का महापर्व मनाया गया

0

आज दिनांक 25 अगस्त दिन शनिवार को डाइट कॉलोनी में मातृशक्ति द्वारा सामूहिक रूप से हल षष्टि पर्व मनाया गया, मल्टीपरपस शिव मंदिर पेंड्रा मे बच्चों के द्वारा मनोरम झाकी मनाई गई जिसमे विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष पूजा पवार, संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सहसंयोजिका मीनु पांडे,मातृशक्ति जिला संस्कार प्रमुख विभा तिवारी, जिला सेवा प्रमुख पुष्प लता तिवारी,सेवा प्रमुख रुक्मणि तिवारी, करुणा पटेल,किरण पटेल, सरिता,पूजा,उषा,संतोषी,अंकिता, निकिता, गरिमा,रीना,प्रीति, दीपा,पूनम, रूबी एवं दुर्गा वाहिनियों के द्वारा मनोरम झांकी बना कर जन्म अष्टमी पर्व मनाया गया जिसमें केंद्र के बालको ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया कृष्ण जन्म की बाल लीला ने सबका मन मोह लिया बाल कृष्ण के रूप में रुचि, राधा कृष्ण के रूप में शौर्यम, समृद्धी, सामर्थसुनैना, शिवन्या, निशा, परी,तनु, शिवानी, साक्षी द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी रूप रेखा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे एवं सह संयोजिका आकांक्षा साहू ने की जिसमें विशेष रूप से सहयोगी पायल,कशिश,शिवानी,दिशा संजना,निधि,अंजली, एवं रानी रहे