Home देश इस महीने छुट्टियों की भरमार, कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी...

इस महीने छुट्टियों की भरमार, कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्‍ट

0

आपको भी अगर इस महीने यानी सितंबर, 2024 में बैंक ब्रांच जाकर कोई काम निपटाना है तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि चालू महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays In Sept 2024) की भरमार है और बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा. 1,8,14,,15,22,28,29 राष्ट्रीय अवकाश  छुट्टियां हैं जिस दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद.  साप्ताहिक अवकाश और त्‍योहारों के कारण बपंर छुट्टियां हैं. अवकाश वाले दिन ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने लेनदेन और अन्य बैंकिंग कार्य कर सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल बैंकों की छुट्टियों की एक सूची जारी करता है.

राष्ट्रीय अवकाश वे छुट्टियां हैं जिस दिन पूरे देश में सभी बैंक बंद रहते हैं क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं. इन दिनों केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. एक राज्य में किसी दिन बैंक अवकाश होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी. इसलिए यहां यह ध्‍यान देने वाली बात है कि इस महीने में भी पूरे देश में 15 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे.