Home छत्तीसगढ़ बैगा परिवारों को लाभान्वित करने देवरगांव एवं पकरिया में शिविर आयोजित

बैगा परिवारों को लाभान्वित करने देवरगांव एवं पकरिया में शिविर आयोजित

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 सितंबर 2024/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत आज गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवरगांव एवं पकरिया में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायतों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार के हितग्राहियों को शासन से संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं आयुष्मानकार्ड, आधारकार्ड, पेंशन, राशनकार्ड, जॉबकार्ड, जनधन खाता, वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, नल जल योजना, विद्युत कनेक्शन, सोलर, महतारी वंदन, किसान केडिट कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, श्रम विभाग से संचालित योजना, उद्यानिकी से संचालित योजना, किसान सम्मान निधि, सिकलसेल व एनिमिया की जाँच से लाभान्वित किया गया । शिविर स्थल पर ही राशनकार्ड में नाम काटने एवं जोडने का कार्य कर त्वरित समस्या का निराकरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के शुभारभ कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री पवन पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत देवरगांव श्री धरम मेश्राम, सरपंच ग्राम पंचायत पकरिया श्रीमती सुकृता बाई, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कौशल प्रसाद तेंदूलकर, उप संचालक पंचायत श्री यशवंत बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री एच.एन. खोटेल, परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग विकासखण्ड गौरेला, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री बी.एन. नायक एवं सभी विभाग से अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के साथ स्टॉल लगाकर उपस्थित रहे।