Home देश महाकालेश्वर से घृष्णेश्वर तक, भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों की...

महाकालेश्वर से घृष्णेश्वर तक, भारत गौरव ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा….बस इतना है किराया

0

अगर आप सितंबर महीने में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. यह टूर पैकेज 11 रात और 12 दिनों का होगा. यह टूर पैकेज 14 सितंबर से 25 सितंबर, 2024 तक चलेगा. इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourists Train) से सफर करने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआत विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से होगी. इस टूर पैकेज में कुल बर्थ 716 हैं. इनमें स्लीपर के 460, थर्ड एसी के 106 और सेकेंड एसी के 50 बर्थ हैं.

20,590 रुपये से शुरू होगा किराया
अगर इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 20,590 रुपये चुकाने होंगे. अगर स्टैंडर्ड कैटेगरी (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 33,015 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, कंफर्ट कैटेगरी (फर एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 43,355 रुपये खर्च करने होंगे.

डेस्टिनेशन कवर-
उज्जैन: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
द्वारिका: नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग
पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग
औरंगाबाद: घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Sapta (07) Jyotirlinga Darshan Yatra (SCZBG28)
कितने दिन का होगा टूर- 11 रात और 12 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 14 सितंबर, 2024
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन