Home छत्तीसगढ़ विकास कार्य में पिछड़ा सेखवा पंचायत की समस्याओं को लेकर सरपंच व...

विकास कार्य में पिछड़ा सेखवा पंचायत की समस्याओं को लेकर सरपंच व ग्रामीणों ने विधायक प्रणव मरपच्ची को मांगों का ज्ञापन सौंपा

0

*ग्रामसभा में प्रस्ताव पास कर पंचायत ने गाँव के विकास हेतु विधायक जी का ध्यान आकर्षित किया एवं माँग स्वीकृति की पहल की*

“”भाजपा कार्यालय मरवाही के उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों ने जनहित के मुद्दों व समस्याओं को रखा””

गौरेला पेंड्रा मरवाही/ जीपीएम जिले के मरवाही जनपद पंचायत अंतर्गत सेखवा पंचायत विकास के मामले में अभी कोशों दूर है। विकास कार्य में पिछड़ा गाँव सेखवा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश कई वर्षों से झेल रहा है।गाँव के ग्रामीण व पंचायत के जनप्रतिनिधिजन जनहित के कार्य व विकास के मुद्दों को लेकर माँग स्वीकृति की पहल करते हैं लेकिन समयानुसार स्वीकृति नहीं मिलने के कारण गाँव की समस्याओं का अम्बार लग जाता है और विकास के मामले में गाँव पिछड़ता चला जाता है आलम यह है कि गाँव के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर गुहार लगाते रहते हैं लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है।

*ग्रामीणों ने ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित निर्णय सह आवेदन प्रस्तुत कर विकास के मामले में ध्यान देने हेतु कहा*
ग्राम सभा प्रस्ताव पारित निर्णय दिनांक 24.08.2024 अनुसार ग्राम पंचायत सेखवा के विकास कार्य हेतु माँग स्वीकृत किये जाने के संबंध में मांगों का ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कहा है वर्तमान में केन्द्र व राज्य में भाजपा शासित शासन प्रशासन है तथा माननीय विधायक महोदय जी मरवाही विधानसभा के निर्वाचित जनप्रतिनिधिजन हैं।क्षेत्र व गाँव का विकास आज भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता व निष्ठा को दर्शाता है तथा राज्य के सभी क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य व सड़क आदि जनहितैषी मुद्दों पर भाजपा जनप्रतिनिधिजन विकास कार्य करते चले आ रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने विकास कार्य के स्वीकृति हेतु अपनी बात रखी है और मांगों को पूर्ण कर विकास कार्य करने हेतु निवेदन कर वर्तमान में होने वाली अपनी समस्याओं को बताया है।
इस संबंध में सरपंच सेमजीर बाई ओट्टी इतवार सिंह ओट्टी सहित ग्रामीणों ने मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को माँग स्वीकृत किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा है ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत सेखवा विकास कार्य के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है।गाँव के गली मोहल्ले में सीसी रोड स्वीकृत नहीं होने के कारण आज तक नहीं बन सका है जिसके कारण बरसात के समय गलियों में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है।बरसात के दिनों में बड़े बड़े गड्ढे व कीचड़ होने से स्कूली छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।स्कूल की गाड़ियाँ, मरीजों की सेवा हेतु एम्बुलेंस गाड़ियाँ गली मोहल्ले तक नहीं पहुँच पाती हैं जिसके कारण स्कूली बच्चों एवं मरीजों को विशेष रूप से परेशान होना पड़ता है।विगत वर्षों में गाँव के नगवहिन टोला, धोबियान टोला, कोरहा टोला में सीसी रोड बनाये जाने हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था जिसकी स्वीकृति प्राप्त होना शेष था अभी हाल में ही परेशानियों को लेकर गाँव के लोगों ने सीसी रोड नहीं बनने से अपनी नाराजगी जाहिर कर गली के कीचड़ में धान के रोपे लगा दिये थे जिस पर मीडिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में बातें पहुँची है।वहीं लोगों ने अपनी फरियाद विधायक जी के समक्ष रखकर विधायक मद या प्रशासनिक अन्य मद से कार्य स्वीकृति हेतु निवेदन प्रस्तुत किया है।
*60-70 वर्ष पूर्व बना हुआ ग्राम पंचायत भवन खंडहर बन चुका,डिस्मेंटल करने योग्य* *दीवारें कभी भी गिर सकती हैं हादसा होने का है डर*
ग्राम पंचायत भवन 60-70 वर्ष पूर्व खपरैल,लकड़ी,ईंट से बना हुआ अत्यंत जर्जर होकर खंडहर बन चुका है तथा डिस्मेंटल कराये जाने योग्य है।पंचायत भवन की दीवारें कभी भी गिर सकती हैं इससे लोगों को हादसा होने का डर भी है।भवन की कमी के कारण पिछले कई वर्षों से राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में पंचायत बैठक ग्राम सभा कार्यवाही व पंचायत के कार्य पूर्ण किये जाते हैं।
सीसी रोड 300 मीटर लोकनाथ घर के बाड़ा पहुँच हैण्डपम्प से लेकर अकाल सिंह पोर्ते घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य कराये जाने तथा सामुदायिक भवन या पंचायत भवन की अनिवार्यता को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने विधायक जी को मांगों का ज्ञापन सौंपा है वहीं विधायक जी ने विकास कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु कहा है अब भाजपा की डबल इंजन की सरकार से आस लगाये बैठे ग्रामीणों को विकास कार्य का सौगात मिल पाता है या नहीं यह तो समय ही बता पायेगा फिलहाल विधायक जी द्वारा सीसी रोड की लागत व इस्टीमेट का अनुमान लगाने व आश्वस्त किये जाने से ग्रामीणों को सौगात मिलने का पूरा पूरा अनुमान है।मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने में मुख्यत: सरपंच प्रतिनिधि इतवार सिंह ओट्टी,सीताराम कैवर्त, बलराम तिवारी,मूलचंद मार्को, चंद्रकांत शर्मा, भीमसेन सिंह,सोहन सिंह,शशि बाई सहित ग्रामीणजन शामिल रहे।