Home देश कच्चे तेल में लौटी तेजी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिखने लगी बढ़ोतरी,...

कच्चे तेल में लौटी तेजी, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिखने लगी बढ़ोतरी, टंकी फुल कराने से पहले चेक करें नए दाम

0

कच्चे तेल में लगातार गिरावट गहराने के बाद अब तेजी लौटी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में निचले स्तरों से फिर से उछाल आना शुरू हो गया है. कच्चे तेल के दामों का पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर असर दिखता है. हालांकि, भारत में ईंधन की कीमतों में ज्यादा असर नहीं पड़ा है लेकिन कुछ राज्यों में कीमतों में उतार-चढ़ाव हुआ है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. चेन्नई को छोड़कर देश के अन्य 3 महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आंध्र प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 0.7 पैसे महंगा हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.60 पैसे सस्ता हो गया है. इसके अलावा, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में भी पेट्रोल महंगा हुआ है. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में ईंधन के क्या दाम हैं

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए रेट

– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.