Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने किया राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला, बिलासपुर के उत्पादों की सराहना

मुख्यमंत्री ने किया राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला, बिलासपुर के उत्पादों की सराहना

0

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा श्री बलराम जी की जयंती – किसान दिवस के अवसर पर कृषि प्रदर्शनी आयोजित

बिलासपुर – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन तथा भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त के संयुक्त तत्वावधान में कृषि के देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती 9 सितम्बर, 2024 को किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यशाला एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर के राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला द्वारा उत्पादित एवं प्रदर्शित जैव उत्पादों का अवलोकन श्री विष्णुदेव साय, माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्री राम विचार नेताम, माननीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्री बृजमोहन अग्रवाल, माननीय सांसद, रायपुर, श्रीमती शहला निगार, कृषि उत्पादन आयुक्त छत्तीसगढ़ , डॉ. गिरीश चंदेल, माननीय कुलपति एवं डॉ.विवेक कुमार त्रिपाठी, संचालक अनुसंधान सेवाएं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं अन्य अतिथिगण द्वारा किया गया।

महाविद्यालय के अंतर्गत राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला में कीट-व्याधियों को नियंत्रित करने हेतु उत्पादित जैव रोगनाशक, जैव कीटनाशक एवं जैव उर्वरकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्णु देव साय द्वारा स्टॉल के अवलोकन अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.के. केसरी एवं डॉ. विनोद कुमार निर्मलकर द्वारा महाविद्यालय तथा राज्य जैव नियंत्रण प्रयोगशाला में किए जा रहे अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों से अवगत कराया तथा प्रयोगशाला में उत्पादित जैव उत्पादों की जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा महाविद्यालय में किए जा रहे अनुसंधान कार्यों की प्रशंसा एवं सराहना की गई। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, वैज्ञानिक एवं विभिन्न जिलों से पधारे कृषक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।