Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता ही सेवा-अभियान पखवाड़ा का आयोजन आज से शुरू

स्वच्छता ही सेवा-अभियान पखवाड़ा का आयोजन आज से शुरू

0

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को मनाई जाने वाली जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत दिवस के रूप में श्रद्धांजलि दी जाती है। इसी क्रम में 17 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों को इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न संस्थानों को शामिल कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।
अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण, वॉकथॉन, प्रतियोगिताएं, प्रतिज्ञाएँ और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, अभिनव प्रयासों के रूप में ‘क्लीन स्ट्रीट फूड चैलेंज, ‘वेस्ट टू आर्ट’, और ‘स्वच्छ भारत कल्चर फेस्ट’ जैसे आयोजनों को भी शामिल किया गया है। इसी कड़ी में आज नगर पालिका गौरेला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया एवं निकाय स्थित दत्तात्रेय गार्डन में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत निकाय के सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों,स्वच्छता दीदियों के द्वारा पौधारोपण किया गया एवं स्वच्छता का शपथ लिया गया।