Home छत्तीसगढ़ पीएम श्री प्राथमिक शाला सधवानी और टंगियामार का आकस्मिक निरीक्षण अध्ययन-अध्यापन...

पीएम श्री प्राथमिक शाला सधवानी और टंगियामार का आकस्मिक निरीक्षण अध्ययन-अध्यापन एवम व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने जायजा लिया

0

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सधवानी और टंगियामार का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, स्कूलों का संचालन व्यवस्था तथा अध्ययन-अध्यापन के स्तर की जांच की। उन्होने पहली से पांचवीं कक्षा के सभी क्लास रूम में बारी-बारी से जाकर क्लास में चल रहे अध्यापन गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने भाषा और गणित विषयों में बच्चों से सवाल-जवाब कर उनके बौद्धिक स्तर की जांच की। उन्होने पहली कक्षा के बच्चों को अनार, आम लिखाकर उनके अक्षर ज्ञान और दूसरी कक्षा के बच्चों को इमला बोलकर मात्रा ज्ञान की परख की। कलेक्टर ने शिक्षको बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विषेश ध्यान देने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पीएम श्री स्कूल का प्रावधान एवं व्यवस्था के बारे में विस्तार से प्रधान पाठको से जानकारी ली। साथ ही हमर पुस्कालय का निरीक्षण कर लाईटिंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने वाद्ययंत्र कक्ष का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल परिसर के साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला टंगियामार में कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों को 1 से 50 तक गिनती लिखने के लिए बोला। पांचवीं कक्षा के सभी बच्चों को हिन्दी का पाठ पढ़ने के लिए कहा और हिन्दी की शिक्षिका को शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर ने पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला टंगियामार स्कूल का मध्यान्ह भोजन कक्ष का निरीक्षण कर आवस्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री और जिला साक्षरता कार्यक्रम के नोडल मुकेश कोरी भी उपस्थित थे।