Home छत्तीसगढ़ मरवाही विकासखण्ड के ग्राम मनौरा में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ

मरवाही विकासखण्ड के ग्राम मनौरा में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ

0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 सितम्बर 2024/ मरवाही विकासखण्ड के ग्राम मनौरा में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ हो गया है। ग्रामों में स्वच्छ जल सभी के घरों में पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सभी के घरों में साफ पानी पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सफलता की सीढी की ओर एक कदम और आगे बढाते हुए जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही विकासखण्ड मरवाही के ग्राम मनौरा में सभी घरों में नल से जल प्रदाय प्रारम्भ कर योजना के संचालन एवं संधारण हेतु पंचायत को हरतातंरण कर दिया गया है। ग्राम मनौरा में हर घर जल उत्सव कार्यकम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक देखने को मिली। कार्यकम के दौरान ग्रामवासियों की सहमति से जल कर तय किया गया ताकि योजना का संचालन संधारण सुचारू रूप से किया जा सके। कार्यकम में उपस्थित लोगों के बीच जल संरक्षण संबंधित विषयों पर चर्चा कर जल बचाओ कल बचाओ का संदेश देते हुए कार्यकम का सफल समापन किया गया, जिसमें ग्राम की सरपंच श्रीमती ममता ओट्टी, व्ही.डब्ल्यू.एस.सी. समिति के सदस्य एवं समस्त ग्रामवासी शामिल हुए।