Home छत्तीसगढ़ स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने मनाया अंत्योदय दिवस

स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने मनाया अंत्योदय दिवस

0

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन एवं परियोजना निदेशक श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर जिला पंचायत के मार्गदर्शन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों में आज अंत्योदय दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत पेण्ड्रा के ग्राम कुदरी में कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, तथा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम सारबहरा संकुल संगठन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं द्वारा सुपोषण थाली प्रदर्शन लोगों को सुपोपित खाना एवं स्वच्छता के संबंध में शपथ दिलाई गई।
कलेक्टर ने बताया कि ग्रामों में गरीबी उन्मूलन हेतु छ.ग.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाए शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर विभागीय कर्न्वजेन्स के माध्यम से लाभ लेकर आजीविका गतिविधियॉ संपादित कर लखपति बन रहीं हैं, आजीविका कमाकर महिलाऐं अपने घर में आर्थिक सहयोग कर रहीं हैं, जिससे उनके परिवार को गरीबी से मुक्ति मिल रही है, गरीबी मुक्त ग्राम की परिकल्पना में स्वसहायता समूह की अहम भूमिका रहती है।
जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि समूह की प्रत्येक महिलाओं की आय सुनिश्चित हो इस हेतु मिशन द्वारा समूहों को 15 हजार चक्रीय राशि एवं 60 हजार रुपये क्लस्टर संगठनों के माध्यम से आजीविका गतिविधि हेतु एमसीपी प्लान अनुसार राशि समूहों को प्रदाय की जाती है। इसके साथ-साथ बैंको द्वारा समूहों को सीसीएल ऋण भी प्रदाय किया जाता है, ताकि इनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके। जनपद पंचातय मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय शर्मा द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय कर आजीविका सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दिया गया। विनीत दुबे द्वारा बताया गया कि महिलाओं के जोखिम हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा आदि योजनाओं से जोड़ने हेतु समूह की महिलाओं का बीमा कराया गया है, क्लस्टर संगठनों में प्रदाय एवं ग्राम संगठनों में प्रदाय राशि का विधिवत् आडिट भी संपन्न कराया जा रहा है, विकासखण्ड
परियोजना प्रबधंक डी.एस.दाऊ द्वारा महिलाओं को अपने घर एवं आस पास स्वच्छता से रहने हेतु बताया गया। चंद्रकला राज द्वारा महिलाओं को सुपोषण थाली कैेस गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सुपोषित खाना देना है, इस संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कलेक्टर ने उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों को स्वच्छा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सुश्री मंदाकनी कौशरिया द्वारा समूह की महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कराये गये और स्कूली बच्चों का कार्यक्रम संपन्न कराया । उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह की महिलाअेां केा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री शंभू गुप्ता विकास विस्तार अधिकारी, संकुलों के पीआरपी, एफएलसीआरपी एवं आरबीके एवं समूह की महिलाऐं शामिल रहीं।