Home छत्तीसगढ़ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुदरी में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण...

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कुदरी में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 110 आवेदन निराकृत

0

विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

गोद भराई एवं अन्नप्राशन के साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 25 सितम्बर 2024/पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुदरी में आज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों एवं शिकायतों से संबंधित कुल 159 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 110 आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। शेष आवेदनों को यथाशीघ्र निराकृत करने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए पंचायत स्तर पर जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की सार्थकता तभी हो सकती है जब इससे लोग लाभान्वित हों और छूटे हुए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा। जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा मांगों का गंभीरता से परीक्षण किया जाता है साथ ही निराकरण के संबंध में जानकारी देते हैं। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने और लाभ लेने के लिए कहा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग योजनाओं की जानकारी रखेंगे तभी उसका सही ढंग से लाभ ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी, पात्रता, पंजीयन, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा शिविर में अपनी समस्याओ,ं मांगों एवं शिकायतों का समाधान करा सकते हैं।
गणमान्य नागरिक श्री छोटेलाल सोनी ने लोगों को शिविर की महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस शिविर का लाभ परिवार के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी लाभान्वित करें। गणमान्य नागरिक श्री राजकुमार ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया और शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और चार शिशुवती महिलाओं के बच्चो का अन्नप्राशन कराया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा 15 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड, उद्यानिकी विभाग द्वारा निःशुल्क पौधे वितरित किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा 2 लोगों को आइस बॉक्स, 14 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पीएचई विभाग द्वारा पेयजल परीक्षण कीट सरपंच, सचिव को दिया गया, जिससे पानी की गुणवत्ता को जांच किया जा सके। कलेक्टर द्वारा इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि, स्वेच्छा अनुदान की राशि पात्र हितग्राहियों को चेक के माध्यम से दिया गया साथ ही स्वच्छता के लिए लोगों को शपथ दिलाया गया। एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत कलेक्टर ने काजू के पौधे लगाये साथ ही उसमें ट्री गार्ड लगाने के निर्देश दिए। शिविर में पेण्ड्रा तहसीलदार प्रीति शर्मा, सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, संजय शर्मा, जनपद अध्यक्ष आशा मरावी, राजकुमार, दिनेश मरावी सहित सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।