Home छत्तीसगढ़ गौशालाओं में क्षमता से अधिक पशुओं को नहीं रखने के कलेक्टर ने...

गौशालाओं में क्षमता से अधिक पशुओं को नहीं रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

जिला पशु कल्याण समिति एव जिला पशु क्रुरता समिति की बैठक आयोजित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 24 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला पशु कल्याण समिति एव जिला पशु क्रुरता समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बताया कि सबसे ज्यादा टीकाकरण जीपीएम जिले में हुए हैं। उन्होंने गौशालाओ में व्यवस्था बेहतर करने साथ ही पशुओं में होने वाले बीमारी के प्रति अधिकारियों को सजग रहने और गौशाला में क्षमता से अधिक पशुओं को नहीं रखने के निर्देश दिए, ताकि कोई अनहोनी न होवे साथ ही पशु कल्याण समिति के सदस्य बनने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। सड़कों में होने वाली पशु दुर्घटना की रोक थाम के लिए रेडियम बेल्ट लगाने के लिए कहा गया।
बैठक में पशुओं के उपचार की व्यवस्था करना, एंटीरेबीज कार्यक्रम का प्रचार तथा जन सहयोग, उन्नत पशु प्रजनन की सुविधा उपलब्ध कराना, गौठान में पशुओं का उपचार उपलब्ध कराना, पशु चिकित्सा प्रबंधन में सुधार, पशु चिकित्सा एवं उन्नत प्रजनन से संबंधित अन्य कार्य, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त गौशाला की देखभाल एवं सर्वेक्षण, पशु क्रूरता अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराना, पशु पक्षी कल्याण के अन्य कार्यों के प्रोत्साहन हेतु आयोजन कराना, पालतू जानवरों का टीकाकरण एवं उपचार के बारे में चर्चा की। बैठक में वनमण्डलाधिकारी रौनक गोयल, एडिशनल एसपी ओम चन्देल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ वी के पटेल, नीरज जैन अन्य अधिकारी एवम समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।