Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग के काम काज की समीक्षा

कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग के काम काज की समीक्षा

0

संवेदनशीलता से दिव्यांग बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित कराने अधिकारी को दिए निर्देश

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में शिक्षा विभाग के काम काज की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की जानकारी, आय,जाति और निवासी प्रमाण पत्र की ब्लॉकवार स्थिति, समग्र शिक्षा अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा, पाठ्यपुस्तक, गणवेश, मध्यान्ह भोजन शत् प्रतिशत समूह के माध्यम से संचालन, सायकल वितरण, छात्रवृत्ति, उल्लास कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की दर्ज संख्या, अल्पसंख्यक विद्यार्थियो की संख्या, दिव्यांग विद्यार्थियों की जानकारी के साथ ही अपार आईडी जनरेट की स्थिति, यू -डीआईएसई के और इंस्पायर अवार्ड में नामंकन की स्थिति पर चर्चा की गई।
साक्षरता केंद्रों में बीईओ और बीआरसी को विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को योजनाओं से लाभ मिले। साथ ही अपार आईडी की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने अधिकारियों को कहा गया। बच्चों के शत् प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने कलेक्टर ने अक्टूबर के अंत तक करने और विभागीय कार्यों में प्रगति लाने निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, संयुक्त कलेक्टर प्रिया गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी, नोडल अधिकारी उपस्थित थे।