Home देश कैसे चेक कर पाएंगे यूजीसी नेट रिजल्ट? नोट करें सबसे जरूरी डिटेल

कैसे चेक कर पाएंगे यूजीसी नेट रिजल्ट? नोट करें सबसे जरूरी डिटेल

0

यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा 21 अगस्त से 5 सितंबर 2024 के बीच हुई थी. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 8 सितंबर को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थी फिलहाल यूजीसी नेट रिजल्ट और फाइनल आंसर की पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यूजीसी नेट सरकारी रिजल्ट पर अपडेट के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं (UGC NET Result 2024). कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूजीसी नेट रिजल्ट 12 से 15 अक्टूबर, 2024 के बीच जारी किया जा सकता है. हालांकि बता दें कि एनटीए ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. यूजीसी नेट रिजल्ट कब जारी होगा? इसकी डेट और टाइम जानने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा.

 सुप्रीम कोर्ट में उठी आवाज
यूजीसी नेट रिजल्ट में देरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी गूंज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है (UGC NET Result Date and Time). यूजीसी नेट जून परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील उज्जवल गौर ने आवाज उठाई है. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने एनटीए से जल्द से जल्द यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 डेट और टाइम पर जानकारी देने के लिए कहा है. यूजीसी नेट जून परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी.

यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यूजीसी नेट में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे (UGC NET Cut Off). वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कटऑफ न्यूनतम 35 प्रतिशत है. इससे कम मार्क्स होने पर यूजीसी नेट परीक्षा में फेल माना जाएगा. यूजीसी नेट जून सत्र का रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here