जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 के लिए अपनी वेबसाइट को नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट किया है. जो छात्र JEE Main 2025 से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे पुरानी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. पिछले वर्ष, NTA ने पुरानी JEE वेबसाइट jeemain.nta.nic.in को बदलकर नई वेबसाइट jeemain.nta.ac.in लॉन्च की थी. लेकिन इस साल, एजेंसी ने एक बार फिर से पुरानी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लौटने का फैसला किया है.
पिछले साल वेबसाइट के बदलाव का मुख्य कारण एक नया NTA प्लेटफॉर्म विकसित करना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NTA के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि पहले NIC (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) JEE मेन के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को होस्ट करता था. अब, NTA ने अपने स्वयं के सर्वर का उपयोग करते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड जैसी गतिविधियों के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार किया है.
पिछले वर्ष की वेबसाइट में एक स्वचालित चैट सुविधा भी थी, जो छात्रों के लिए एक ऑनलाइन सहायक के रूप में कार्य करती थी, और यह विकल्प छात्रों को पृष्ठ के नीचे दाएं कोने में मिल सकता था. हालांकि, JEE Main 2025 वेबसाइट में हाल के बदलावों के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. नया रूप सरल नेविगेशन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जिससे सभी परीक्षार्थियों को एक सुव्यवस्थित अनुभव मिल सके।
इस वर्ष, NTA ने यह भी घोषणा की है कि कोविड-19 महामारी के दौरान एक अस्थायी उपाय के रूप में पेश किए गए JEE Main सेक्शन B में वैकल्पिक प्रश्न 2025 की परीक्षा के लिए समाप्त कर दिए जाएंगे. इस निर्णय ने देशभर के छात्रों, शिक्षकों और कोचिंग संस्थानों में विभिन्न प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं, जिनमें कई ने अपनी तैयारी की रणनीतियों पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त की है.